SantoshSahu
Part of Article - SantoshSahu
नाम – संतोष साहू
पद – पार्षद (भाजपा), जरौली वार्ड 82, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड – 71183712
परिचय –
समाजसेवा से राजनीति में कदम रखने वाले संतोष साहू भारतीय जनता पार्टी के एक
अनुभवी नेता व कार्यकर्ता हैं. भाजपा के कई प्रमुख पदों पर कार्य कर चुके संतोष साहू वर्तमान में पार्षद हैं. वह कानपुर के रहने वाले हैं तथा जिले के वार्ड 82, जरौली
से भाजपा पार्षद के रूप में कार्य कर रहे हैं. राजनीति के साथ ही उनका अपना
निजी व्यवसाय भी है तथा वह सामाजिक कार्यक्रमों में भी सक्रिय भूमिका निभाते आए
हैं.
राजनीतिक सफ़र –
करीब 24 वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में अपना अहम योगदान दर्ज करा रहे संतोष साहू शुरू से ही भाजपा से जुड़े हुए हैं. पार्टी ने भी उनकी कर्तव्यनिष्ठता व लगन पर
पूरा विश्वास जताते हुए उन्हें कई महत्वपूर्ण पद सौंपे. संतोष साहू भाजपा युवा
मोर्चा के सेक्टर अध्यक्ष, भाजपा मंडल के मंत्री, उपाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला
कार्यसमिति के सदस्य समेत कई पदों पर कार्य कर चुके हैं. वह भारतीय जनता पार्टी से यशोदा नगर मंडल के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं, साथ ही फिलवक्त भी वह पार्षद पद...